प्रबुद्ध मित्रजन-आज थोड़ा हट कर एक रोचक प्रस्तुति🙏
#अंकविद्या# द्वारा #BirthNumber #मूलांक जानना:
✍️ जैसे तिथि 3 को गुरू बृहस्पति अंक के स्वामित्व में जन्मा – मैं एक शिक्षक परामर्शदाता की भूमिका में हूँ – वैसे ही आप भी अंकविद्या अनुसार अपनी जन्मतिथि अनुसार, अपनी प्रकर्ति एक लाइन में जानें:
1. सूर्य अंक – राजा सम जीवन राज्य से लाभ;
2. चन्द्र अंक – शीतलता – भावुक – सौम्य; कवि,
3. गुरु अंक – शिक्षक सलाहकार;
4. राहु अंक – लीक से हट कर कुछ नया; रिसर्चर
5. बुध अंक – बौद्धिक संपदा
6. शुक्र अंक – आर्ट, कलाकार, शो बिज़नेस;
7. केतु अंक – स्वतंत्र, मोक्ष अभिलाषी, साहसी,
8. शनि अंक-जनूनी-मेहनती, दृढ़ निश्चय; नियोक्ता
9. मंगल अंक- शक्तिशाली, सेनापति, जमींदार
नोट:- 9 तारीख़ के बाद जन्मे – प्रबुद्ध मित्र – अपनी तिथि के सभी अंकों को जोड़ कर अपना मूल अंक ज्ञात कर सकते हैं। मगर, इन केसों में, कई कई ग्रह – अपना अपना प्रभाव दिखलाते हैं।
उदाहरण के लिए –
29 तारीख़ को जन्म हुआ तो 2+9=11 व
11= 1+1 = 2. यानि 29 को जन्मे मित्रों का मूलांक 2 होगा। लेकिन, यहाँ – 2 यानि चन्द्र, 9 यानि मंगल, 1 यानि सूर्य – सब का प्रभाव- उनके जीवन में मिलेगा। हालाँकि -अंत में कुल योग 2 आने से – सर्वाधिक प्रभाव 2 अंक के स्वामी – चन्द्र ग्रह की ही अधिक रहेगा – यानि – भावना प्रधान, शांत, कवि ह्रदय, कल्पना शील, ममता भाव, बालक समान मन आदि आदि।
इसी प्रकार 26 = 2+6 = 8 आदि आदि।
यदि आप को पसंद आया – तो – इस से आगे बढ़ – किसी ब्लॉग में – भाग्य अंक जानना व उसके महत्व व उपयोग में लाने बारे – चर्चा करेंगे।
किसी प्रिय भाई बहन के मन में, कोई प्रशन हो तो – कृपया – निसंकोच कह – कृतार्थ करें।
सादर🙏