वरुण हस्त मुद्रा के नियमित 15-20 मिनट के अभ्यास से – त्वचा में निखार आ – ग्लोइंग फेस, त्वचा कोमल और सुंदर बनती व साथ साथ इससे रक्त सम्बंधित सभी चर्मरोगों से भी मुक्ति मिलती है। यह मुद्रा सर्दियों में शुष्क व कटी फटी त्वचा को भी नरम व कोमल बनाने में सहायक है।