जन्मतिथि से प्राप्त “#भाग्यांक अनुसार – सफलता प्राप्ति हेत- #अंक_ज्योतिष से मित्र #नामांक बनाना सीखना”:
#न्यूमरोलॉजी अनुसार- जन्मतिथि के सभी अंकों के कुल योग से प्राप्त संख्या को
#Destiny_Number यानि भाग्यांक कहते हैं, ऐंवम
#Name_Number(नामांक): निम्न वर्णित “#Chaldean अंकविधा प्रणाली” टेबल अनुसार, किसी नाम के सभी अंग्रेजी हिज़्ज़ों के मूल्य से प्राप्त कुल योग को नामांक कहते हैं।
भाग्यांक से सामंजस्य स्थापित करने वाले नामांक को चुनने हेतु अपने भाग्यांक के अनुरूप, हम आसानी पूर्वक यह जान सकते हैं की हम अपने नाम की स्पेल्लिंग में क्या परिवर्तन करेँ अथवा अपने नये निवास हेतु भाग्यांक से सामंजस्य बिठाने हेतु किस शहर को चुनें अथवा हमारे व्यवसाय के हित मे किस नाम को चुने – ताकी हमारे भाग्यांक ऐंवम नामांक में परस्पर मित्रता हो सके – जिसके फलस्वरूप हम सफलता की सीढ़ियां सरलतापूर्वक चढ़ सकें! भाग्यांक ऐंवम नामांक मित्रत को निम्नलिखित विधिअनुसार समझा जा सकता है:-
चेलेडियन प्रणाली के अनुसार अंग्रेजी अक्षरों के मूल्य निम्न प्रकार से कहे गए हैं:-
A, I, J, Q Y. = 1
B, K, R. = 2
C, G, L, S. = 3
D, M, T = 4
E H, N, X = 5
U, V, W = 6
O, Z. = 7
F, P. = 8
ग्रहों के अंक, निम्नलिखित हैं:
सूर्य चन्द्र मंगल बुध गुरु शुक्र शनि राहु केतु
1 2 9 5 3 6 8 4 7
जन्मतिथि अनुसार – भाग्यांक मित्र टेबल:
भाग्यांक सहायक मित्र अंक
1 3,5,7
2 4,8
3 1,7,9
4 2,8
5 3,1,7
6 3,9
7 1,3,5
8 2,4,6
9 3,6
भाग्यांक के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने वाले नामांक को इच्छानुसार परिवर्तित करने की प्रक्रिया को समझाने के लिए, हम एक उदाहरण लेते हैं।
मान लें, मेरा नाम DC Chaudhary है, व मेरा जन्म 3 सितंबर, 1956 को हुआ था।
तो मेरा भाग्यांक होगा: 3+9+1+9+5+6 =33 = 3+3 = 6 व
3 तारीख को जन्म से मेरा मूलांक हुआ = 3.
आओ, अब न्यूमरोलॉजी से जाँचें की इस नाम की स्पेल्लिंग व डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स – आपस में मित्रतापूर्ण मैच करती हैं – अथवा नहीं?
आइए सबसे पहले हम प्रत्येक वर्णमाला के नीचे नंबर रखकर मेरे नाम की संख्या की गणना करें:
D+ C+ C+H +A+U +D+ H+A+R+ Y
4 3 3 5 1 6 4 5 1 2 1
= 35 = 3+5 = 8, इसलिए नाम संख्या 8 होगी
यहां मेेरे नाम का 8 नंबर मेरे जन्मतिथि के भाग्यांक 6 से मैच नही कर रहा है – क्योंकि 6 भाग्यांक अंक के लिये – इस नाम की स्पेल्लिंग से प्राप्त 8 में प्राकर्तिक सामंजस्य भाव नहीं है, क्योंकि अंक 6 के लिये अंक 6 सवेंम ऐंवम 3 व 9 उसके सहायक मित्र भाग्यांक कहे गए हैं, इसलिए, वर्तमान नाम की यह स्पेल्लिंग से प्राप्त फल, मेहनत के मुताबिक नहीं मिल पा रहे थे।
इस लिये मैंने नाम के स्पेल्लिंग में कुछेक परिवर्तन करना सोचा व कुछ हिट ऐंवम ट्रायल्स पश्चात-
DC CHAUDHARY के स्थान पर-
DC CHAUDHERY नाम लिखा, तो
4+3+3+5+1+6+4+5+5+2+1= 39 = 12 = 1+2 =3
तो ऊपर वर्णित भाग्यांकमित्र सारिणी अनुसार, अब मेरा यह नया नामांक(3) – भाग्यांक (6) के साथ सामंजस्य कर – काफी हद तक सफलता देता आ रहा है।
नोट: यदि मैं स्पेल्लिंग चेंज कर – 9 नम्बर नामांक ला सकता तो यह – और भी बेहतर माना जाता।
दूसरा उदाहरण मेरा 9911417418 मोबाइल नंबर जिसका कुल योग 9 बनता है – सो यह वाकई मेरे 9 नम्बर भाग्यांक से हूबहू सामंजस्य स्थापित कर रहा है – व हकीकत में मुझे लगता भी ऐसा ही है।
अब एक अन्य उदाहरण लें -जिस का हल नहीं मिल सकता:-
आप जानते हैं – EduCare मेरा fb page है जिसका नामांक योग 5463125=8 हुआ।
मेरी DOB 3/9/1956 है जिसका भाग्यांक 6 बनता है।
हम जानते हैं की 6 अंक का 8 अंक मित्र अंक नहीं है – सो – देर से फल देने वाले ऐंवम कडे परिश्रम करने उपरांत – 8 नम्बर शनि ग्रह से सम्बबंधित होने के नतीज़न पेज पर कड़ी मेहनत के बावजूद मूझे वांछित परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं व मैं इसकी स्पेल्लिंग भी change नहीं कर सकता क्योंकि fb इज़ाज़त नही देता। सो – अब प्रभु की कृपादृष्टि व आप सबके सहयोग से व कठिन परिश्रम उपरांत अब कुछ सकारात्मक परिणाम मिलने लग गए हैं। वैसे भी – उल्लेखनीय है कि – अपने नाम अनुरूप – शनि देव – कड़ी मेहनत पश्चात – देर से ही फल प्रदान करते हैं – मगर वो सकारात्मक परिणाम – फिर टिकाऊ प्रवर्ति के कहे जाते हैं!
चाहें तो आप भी – इसी विधि अनुसार, अपने अपने जन्मतिथि डिटेल्स से प्राप्त भाग्यांक ऐंवम अपने नाम के अथवमा कौन सा नया शहर आप के माफिक रहेगा , अथवा अपने व्यवसाय के लिये कौन सा नाम रखना उपयुक्त रहेगा आदि के नामों में सामंजस्य स्थापित करने हेतु विचार कर लाभान्वित होने का प्रयास कर के देख सकते हैं!
#डिस्क्लेमर: EduCare – न्यूमरोलॉजी द्वारा किसी के भाग्यपरिवर्तन हो जाने का दावा नही करता। EduCare के माध्यम से मात्र एक दिलचस्प परिचलित शैक्षणिक प्रस्तुति आप के सम्मुख रखी गई है!
सादर🙏
#प्रायोजक: EduCareBlogs/